Trending Now




बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर में सुसाइड और हत्या के बाद शव फैंकने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। गुरुवार देर रात एक शव देखकर मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के होश उड़ गए। ये शव पीछे से बहता हुआ यहां तक पहुंचा है और पूरी तरह खराब हो गया है। तैरते शव को रोककर पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मोर्चरी में रखवाया है।दरअसल, मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर हर रोज की तरह कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान गुरुवार देर रात एक शव तैरता नजर आया। कर्मचारियों ने एकत्र होकर इस शव को आगे बढ़ने से रोका और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया गया। माना जा रहा है कि एक-दो दिन से ये शव इंदिरा गांधी नहर में ही तैर रहा है। नहर में पीछे शव किसी की नजर में नहीं आया, ऐसे में तैरता हुआ मलकीसर तक पहुंच गया।

हत्या या आत्महत्या

अभी ये तय नहीं हुआ हे कि ये शव किसी की हत्या करके नहर में फैंका गया है या फिर किसी ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली है। अब लूणकरनसर पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। नहर के पीछे के एरिया में थानों से गुमशुदगी या फिर हत्या के मामलों का पता किया जाएगा ताकि युवक की शिनाख्त हाे सके। बड़ी संख्या में लोग नहर में कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं, वहीं कई बार रंजिश के चलते हत्या करके नहर में फैंक दिया जाता है।

Author