बीकानेर,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पंखवाड़े के रूप में मना रही है। सेवा पखवाड़े के इस क्रम में आज 22 सितंबर 2022 गुरुवार को भाजपा बीकानेर देहात ने श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर लम्पी स्किन डाजिज से ग्रस्त गायों की सेवा की जिसमे आज खाजूवाला विधानसभा के मण्डल बीछवाल में पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गायों में लंपी स्किन रोग वायरस का संक्रमण बढ़ने पर गायों के घाव साफ कर दवाई लगाई और गायों स्प्रे किया यह सेवा कार्य बड़ी ढाणी, ग्राम पंचायत कानासर में गांव के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गायों की देखभाल की।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा श्री नरेंद्र मोदी जी का पूरा जीवन हर एक भारतवासी के लिए प्रेरणादायी है। एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद अपनी कर्मठता से वे भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। आजादी के 75 वर्षों बाद देश के वे पहले प्रधानमंत्री होंगे जो खुद को प्रधान सेवक कहलाना पसंद करते हैं। धारा 370 हटाना तथा राम मंदिर का निर्माण करवाना श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण कार्यों में शुमार हैं। श्री नरेंद्र मोदी जी की विकासवादी सोच से आज भारत प्रगति के पथ पर निरंतर गतिमान है बीकानेर में जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सिवर व उनकी टीम ने गौशालाओं में गायों औषधीय लड्डी व गुड़ खिलाया और गायों की सेवा की
इसी क्रम में नोखा विधानसभा मे आज नोखा शहर मण्डल में भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने जिला संयोजक बीकानेर देहात आसकरण भट्टर भट्ड एवं भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष डॉ महेंद्र संचेती पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहनलाल राठी सूरजमल उपाध्याय के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत श्री श्याम मित्र मंडल नोखा परिसर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ ओषधीय लड्डू बनाकर माडीया गौशाला में गौमाता को खिलाये एवं वहां पर 5 पीपल के वृक्ष लगाए तथा गायों को पशु आहार खिलाया शहर महामंत्री नरेंद्र चौहान मंडल उपाध्यक्ष मंगलाराम पंडित उपाध्यक्ष नरेंद्र राजपुरोहित सुनील पूनिया रमेश नाथ संदीप चौरडीया सांवरमल खींचड अशोक महाराज गुलाब पूनिया पार्षद राधेश्याम लखोटिया पार्षद बाबूलाल पार्षद हनुमान गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के जन्म उत्सव को गौ सेवा सेवार्थ के रूप में अपनाते हुए औषधीय लड्डू बनाए एवं एवं पशु आहार गौशाला जाकर वितरण किया।