Trending Now




बीकानेर,रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में शुक्रवार को साध्वीश्री मृगावती, सुरप्रिया व नित्योदया के सान्निध्य में सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक गुरु इकतीसा पाठ का 108 बार जाप व उसके बाद भक्तामर पूजन व अभिशेक होगा। गुरुवार को पूजा, अभिशेक व प्रभावना का लाभ वरिश्ठ श्रावक उज्जवल,यशवंत व अनुराग कोठारी परिवार ने लिया।
साध्वीश्री मृगावती व सुरप्रिया ने भक्तामर स्त्रोत के कल्याणकारी मंत्रों का जाप करवाते हुए कहा कि परमात्मा की भक्ति में अनन्य, आस्था, निश्ठा भाव और जीवमात्र के लिए करुणा, दया व मै़त्री भाव जरुरी है। परमात्म भक्ति में पराकाश्ठा आने पर भक्त परमात्मा तक पहुंच सकता ।
तपस्या की अनुमोदना
साध्वीवृंद से बीकानेर में प्रेरणा लेकर दिल्ली में एक माह की तपस्या (मास खमण) करने वाली वनिता बैद पत्नी राहुल बैद, पुत्री स्वर्गीय गेवर चंद मुसरफ के मास खमण की श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा, चातुर्मास व्यवस्था समिति संयोजक निर्मल पारख ने अनुमोदना की। विनीता बैद का पारणा शुक्रवार को होगा।

Author