Trending Now




बीकानेर,आज ग्राम पंचायत केला के ग्रामवासियों ने आज हुवे सहकारी समिति के हुवे चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एंव जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को ज्ञापन दिया।
पूगल पंचायत समिति के उप प्रधान यासीन खान पड़िहार ने बताया कि आज ग्राम पंचायत केला में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव नियमानुसार नही हुवे है, इस चुनाव में जिला प्रशासन के चुनाव अधिकारियों आदि ने ऋण धारक वोटरों के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंचों आदि किसी भी जनप्रतिनिधियों को कोई सूचना तक नही दी गई एंव इसके अलावा प्रशासन एंव पटवारी द्वारा निजी स्थान पर किसी व्यक्ति विशेष से सांठगांठ करके यह फर्जी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाये गए। जबकि चुनाव की समस्त प्रकिया पंचायत भवन या किसी सार्वजनिक स्थान पर सभी मतदाताओं एंव स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर की जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नही हुवा। जैसे ही हम सबको ज्ञात हुआ तो हमने उसी वक़्त स्थानीय पटवारी एंव चुनाव अधिकारी के समक्ष ऐतराज भी जताया था फिर भी इन्होंने कोई उचित कार्यवाही नही की इस गलत कार्यप्रणाली से पूरी ग्राम पंचायत में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। हम सभी ग्रामवासी आज हुवे इस चुनाव को जल्द से जल्द निरस्त करने एंव इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित विभागीय कार्यवाही करने की मांग करते है।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में सरपंच मोहनी देवी मेघवाल, कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी, शाकिर अली, हाफिज बरकत अली पड़िहार, तालिबान खान सहित कई ग्राम वासी मौजूद रहे।

Author