Trending Now

 

 

 

 

छत्तरगढ़/बीकानेर,पानी की कमी से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी व तहसील प्रभारी रघुवीर शर्मा के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने उपखंड अधिकारी राजेंद्र भींचर को ज्ञापन दिया ,तहसील अध्यक्ष बागाराम प्रजापत ने बताया की मध्यावधि में बरसात की कमी के कारण ग्वार की फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति विकट हो गई उपखंड अधिकारी को तत्काल प्रभाव से छत्तरगढ़ तहसील हल्को में सर्वे करवाकर फसल बीमा क्लेम व आदान अनुदान दिलवाने की मांग की है उपखंड अधिकारी छत्तरगढ़ ने प्रतिंधिमंडल को आश्वासन दिया की किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ज्ञापन जिला कलेक्टर बीकानेर मार्फत उपखंड अधिकारी राजेंद्र भींचर को दिया गया इस अवसर पर बागाराम प्रजापत,रघुवीर शर्मा,साहबराम नाई,किशन सिकलीघर,सालग्राम,नेतराम नावरिया डंगरमल,रामावतार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Author