Trending Now




बीकानेर,श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति भामाशाह टीम द्वारा जाने-माने चिकित्सक डॉ. जयकिशन सुथार और सचिन सुथार का भामाशाह सम्मान से अभिनन्दन किया गया। कार्डियो वेस्कुलर सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार चिकित्सीय क्षेत्र में सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यों में भी अग्रणी रहते हैं। गत दो वर्षों में बीकानेर में अब तक 1200 से अधिक ऑपरेशन, बायपास सर्जरी, वॉल्व सर्जरी, वस्कूलर सर्जरी, फिस्टुला सर्जरी, लंग्स सर्जरी, छोटे बच्चों के दिल के छेद की सर्जरी आदि कर चुके हैं। डॉ. सुथार बताते हैं कि अब बीकानेर में ही बायपास सर्जरी और वाल्व सर्जरी (रूङ्कक्र, ष्ठङ्कक्र, ्रङ्कक्र) चिरंजीवी व आरजीएचएस योजनाओं से निशुल्क ऑपरेशन आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले बड़ी सर्जरी व ऑपरेशन के लिए मरीजों को महानगरों की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब बीकानेर में ही यह सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्रवण जाट चाडी ने बताया कि खाजूवाला, नागौर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, चूरू, श्रीडूंगरगढ़, फतेहपुर, नोखा, कोलायत, फलोदी, श्रीगंगानगर, लूनकनसर, हरियाणा, पंजाब व जैसलमेर आदि दूर शहरों से भी इलाज करवाने पहुंचते हंै। कुछ दिनों पहले एक मरीज के महाधमनी में चूना जमा होने के कारण उसका क्रिटिकल ऑपरेशन कर उसे जीवनदान दिया। डॉ. सुथार का कहना है कि रोग कोई भी हो लेकिन समय पर यदि चिकित्सक से इलाज करवा लिया जाए तो वह रोग दूर होने की संभावना बन जाती है। सही समय पर इलाज होने से रोगी का जीवन बच सकता है।

Author