Trending Now




बीकानेर डाइट में हुआ कार्यशाला का आयोजन
बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान हेतु स्थानीय भाषा में सामग्री निर्माण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी के नेतृत्व में हुआ। उपप्राचार्य शकुंतला खींची एवं सीएमडीई प्रभाग प्रभारी कृष्णा कंवर के निर्देशन में हुई इस कार्यशाला की खास बात यह थी कि सभी प्रतिभागी एक से बढ़कर एक सृजनात्मक प्रतिभा के धनी थे। प्रभारी कृष्णा कंवर ने बताया कि संभागियों की सक्रिय सहभागिता से स्थानीय खेल, कहावतें, कविता, कहानी आदि का सृजन एवं संकलन इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य रहा। समापन में कठपुतली नृत्य के माध्यम से बालविवाह जैसी सामाजिक कुरीति को सहजता से समझाने का सफल प्रयास किया गया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक मोनिका गौड़ सहित, सीताराम ‘सितारा’, सुरेश कुमार सोनी, राम खिलेरी बिश्नोई, स्वरूप राठौड़, कमल किशोर पीपलवा, छेलूदान चारण ‘छैल’, मदन लाल जनागल, नरेंद्र सिंह राठौड़, गीता भांभू ने मिलकर इस कार्यशाला को सफल बनाया।

Author