Trending Now

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनके निधन से शोक की लहर छा गई है। उनका एम्स में निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। राजू के परिवार ने निधन की पुष्टि की है। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें यहां लाया गया था। पिछले 42 दिन से उनका यहां इलाज चल रहा था। वो होश में नहीं आ पा रहे थे।

खुद के दम पर राजू श्रीवास्तव शोबिज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बने थे। उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया वहीं कई रियलिटी शोज में भी राजू ने पार्टिसिपेट किया था। The Great Indian Laughter Challenge से उनको बड़ी पहचान मिली थी। इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ वे नेताओं की मिमिक्री करने में भी माहिर थे।

Author