Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान श्री डूंगरगढ़ में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी डा दिव्या चौधरी द्वारा किया गया। मंच पर उद्घाटन कर्ता दिव्या चोधरी मुख्य अतिथि दिनेश कुमार पुलिस उप अधीक्षक विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू समाजसेवी मदन लाल जोशी श्री डूंगरगढ़ कोलकाता दानाराम भांभू पूर्व प्रधान तथा योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा डा राधेश्याम पारीक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम महर्षि ने की ।मंचका कुशल संचालन डा चेतन स्वामी ने किया। मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

साध्वी श्री जी ने मंगलपाठ सुनाया।

उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा और योग करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और पढ़ने में मन लगता है पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है ।सूर्य नमस्कार प्रणायाम कर हमें लाभ लेना चाहिए। ‌डॉक्टर राधे श्याम पारीक ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा गठिया कमर दर्द पीठ दर्द पांव का दर्द के अलावा विभिन्न प्रकार का इलाज किया जाता है। योग प्राचार्य ओमप्रकाश कालवा ने बताया कि योग से अनेकों बीमारियों का इलाज बिना किसी दवा के ठीक किया जा सकता है। श्री डूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी समाज सेवी मदन जोशी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा से जो लाभ मिलता है वह अन्य चिकित्सा पद्धतियों से नहीं मिलता है। प्राकृतिक चिकित्सा योग के द्वारा हमें स्वस्थ रहने का लाभ लेना चाहिए। विशेष अतिथि पत्रकार तोलाराम मारू ने कहा कि यह प्राकृतिक चिकित्सा शिविर पहले भी 17 दिन का लगाया था जिसमें दूर-दूर के बीकानेर जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों के लोग भी शिविर का लाभ लेने पहुंचे। ऐसे व्यक्ति जो चल फिर नहीं सकते थे लकड़ी के सहारे चलते थे ।वे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में इलाज करा कर बिना लकड़ी के सहारे चलने लगे। रोगियों की भावना को भामाशाह भीखम चंद पुगलिया ने समझा। धर्मचद भीखम चंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ कोलकाता द्वारा तीस दिवसीय निशुल्क चिकित्सा प्राकृतिक शिविर एवं योग शिविर लगाया जा रहा है ।जिसका अधिक से अधिक लाभ लिया जाय। श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ संस्थान के मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया कि भीखम चंद जी पुगलिया का चिकित्सा सेवा क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। नर सेवा को नारायण सेवा मानकर चलने वाले भीखम चंद जी पुगलिया की विशेष पहचान है।
उद्घाटन कार्यक्रम में विजयराज सेठिया दीपचंद बोथरा भंवरलाल दूगड़ भंवरलाल पारख रिद्धकरण लुनिया मनोज पारख अशोक झाबक तेजकरण डागा करणी सिंह बाना सत्यनारायण स्वामी मोहनलाल सेठिया रेखचद सेठिया पवन सेठिया सत्यदीप बजरंग शर्मा महावीर अशोक बेद तोलाराम पुगलिया डा कृष्ण व्यास तुलसीराम चोरड़िया श्री गोपाल राठी किशन लाल भादू सूर्य प्रकाश गांधी महेंद्र मालू दीपक सेठिया पवन सेठिया
महिला मंडल ओसवाल पंचायत तेरापंथ सभा युवक परिषद के अनेक पदाधिकारी सदस्य पार्षद अंजू पारख पत्रकार व अन्य जन उपस्थित रहे।

Author