बीकानेर,राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समरसता एवं स्वजातीय की सोच और उन्नत समाज-समर्थ राष्ट्र की प्रतिबद्धता के साथ बीकानेर शहर के सर्व समाज को डिजिटल करने दिशा में 25 सितंबर को विफा जॉन1-बी द्वारा विशाल ‘ डिजिटल बीकानेर ‘ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
विप्र फाउंडेशन जॉन 1-बी के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता के अन्तर्गत सर्व समाज के डिजिटल बीकानेर अभियान का एक दिवसीय कैम्प दिनांक 25 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक सरस्वती स्कूल में बाबु गेदर की दुकान के पास, वार्ड नंबर 01, नई सब्जी मंडी के पीछे पुगल रोड़ बीकानेर में आयोजित किया जायेगा।
शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि इस शिविर में आधार कार्ड,जनआधार पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,मूल निवास,जाती प्रमाण पत्र,ई-श्रम कार्ड,मज़दूर कार्ड,विवाह पंजीयन,पेन कार्ड,वोटर आईडी,ईडब्ल्यूएस, सहित आवश्यक डिजिटल सेवाए उपलब्ध रहेगी।सभी कार्य सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार किया जायेगा।