बीकानेर,सैनी समाज के युवा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। लोकतंत्र में अपनी बात स्वतंत्र रूप से रखने का सभी को अधिकार है। समाज के युवाओं द्वारा कोई हिंसक प्रदर्शन भी नहीं किया गया, सिर्फ अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में इन युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना तथा उन पर मुकदमे दर्ज किया जाना दमनात्मक कार्यवाही ही है। इस प्रकार यह कार्यवाही लोकतंत्र के हित में नहीं है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि जिन युवाओं पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लेकर सभी युवाओं को रिहा करने के साथ दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अनुग्रहित करें। साथ ही सैनी समाज के आरक्षण संबंधी 11 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकारात्मक निर्णय लेकर सैनी समाज की मांगों को मानकर समाज का भला करने की कृपा करें। मैं इनकी मांगों का पूर्णतया समर्थन करता हूं।