
बीकानेर,रेसला के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा के प्रथम बार श्रीडूंगरगढ पधारने पर रेसलियन साथियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में रेसला के संरक्षक मोहन सिहाग, प्रदेशाध्यक्ष गिरधारी गोदारा, बीकानेर सभाध्यक्ष जगदीश पंचारिया, बजरंग लाल भादू, विजय ठोलिया का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मोहन सिहाग आशीर्वचन स्वरूप संगठन के प्रति सद्भाव रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। गोदारा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन की हर मांग की पुरजोर पैरवी करने का विश्वास दिलाया। इस दौरान ऐसीबीईओ ईश्वर राम गरुवा, आर पी कुंभाराम भूंवाल, पवन शर्मा, सभाध्यक्ष घीसाराम, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राहड़, सीताराम ‘सितारा’, श्रवण कुमार, राजू शर्मा, ओमप्रकाश गोदारा, मोहनलाल, मनीष सारण, मदन गोदारा, महेश मार्शल, महेंद्र दाधीच, मेघाराम, इंद्राज खिलेरी सहित लगभग पचास रेसलियन साथी उपस्थित रहे।