Trending Now












बीकानेर,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 से 18 सितम्बर, 2022 तक जयपुर में आयोजित हुई वेस्ट जोन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022-23 में राजस्थान की महिला बॉल बैडमिंटन टीम विजेता तथा पुरुष टीम उपविजेता रही। जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने बताया कि फाईनल में महाराष्ट्र की टीम को पराजित कर राजस्थान की महिला बॉल बैडमिंटन टीम इतिहास में पहली बार विजेता बनी। वहीं पुरुष टीम फाईनल में महाराष्ट्र की टीम से हार कर उपविजेता रही। उक्त विजेता टीम में बीकानेर की काव्या स्वामी एवम् सलोनी तथा उपविजेता टीम में बीकानेर के अनिकेत बिस्सा एवम् विष्णु डेलू भी सम्मिलित थे। विजेता राजस्थान महिला टीम के प्रशिक्षक बीकानेर के राकेश कुमार स्वामी एवम् मैनेजर बीकानेर की राखी थी। राजस्थान की टीमों की इस उपलब्धि पर राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव श्री राजपाल शर्मा, अध्यक्ष श्री शौकत अली मंसूरी एवम् कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की।

इसी दौरान राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय डबल्स ओपन प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 06 स्वर्ण, 02 रजत एवम् 07 कांस्य पदक जीते।

काव्या स्वामी व सलोनी ने जूनियर, यूथ एवम् सीनियर तीनों वर्ग के खिताब पर कब्जा करते हुए 03 स्वर्ण पदक जीते। अनिकेत बिस्सा एवम् अभिषेक सुथार ने यूथ एवम् सीनियर वर्ग के खिताब पर कब्जा करते हुए 02 स्वर्ण पदक जीते। अजय सिंह चौहान एवम् शैलेन्द्र सिंह ने जूनियर वर्ग में खिताब पर कब्जा करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

विष्णु डेलू एवम् साहिल राजपुरोहित जूनियर वर्ग एवम् आदित्य स्वामी एवम् अजय सिंह चौहान ने यूथ वर्ग में उपविजेता रहते हुए रजत पद जीते।

वंशिका आचार्य व हर्षिता स्वामी ने जूनियर, यूथ एवम् सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर रहते हुए 03 कांस्य पदक जीते। अनिकेत बिस्सा एवम् अभिषेक सुथार ने जूनियर वर्ग में तृतीय स्थान, यश स्वामी व शैलेन्द्र सिंह ने यूथ वर्ग में तृतीय स्थान, नवराज सोलंकी व सिद्धार्थ स्वामी ने सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पर तथा अजय सिंह चौहान व आदित्य स्वामी ने तृतीय स्थान पर रहते हुए कांस्य पद जीते।

Author