Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,कस्बे के भारती निकेतन महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोटर.आई.डी.से आधार लिंक की कार्यशाला के *फॉलोअप कैम्प* का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य *संजय कुमार व्यास* ने बताया कि गत सप्ताह 13 सितम्बर, मंगलवार को इस कार्यशाला के तहत योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने एवं मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रशिक्षण उपस्थित छात्राओं को दिया गया था l आज कार्यशाला के *फॉलोअप कैम्प* में मास्टर ट्रेनर श्रवण मोटसरा,ओमप्रकाश सारण के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के ई. एल. सी. प्रभारी एवं मास्टर ट्रेनर *डॉ.मनीष कुमार सैनी* ने आधार लिंकिंग की प्रगति के बारे में छात्राओं से फीडबैक लिया l कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं द्वारा इस सप्ताह में स्वयं एवं परिवार के वोटर आई. डी. से आधार लींकिंग का कार्य आशानुरूप किया गया। निर्वाचन कार्यालय से व्यवस्थापक मुकेश झरवाल सहित सभी बी.एल.ओ. उपस्थित रहे।कार्यशाला में कॉलेज स्टाफ एवं संस्था के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी द्वारा दिया गया योगदान भी सराहनीय रहा।

Author