बीकानेर,पुलिस थाना नोखा परिवादिया ने अपने पति के साथ आकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.6.2022 को रात्रि करीब 11-11.30 बजे लालचंद पुत्र भैरुदान व भुवनेश पुत्र हरीराम जाति वाल्मीकि निवासीगण नवल बस्ती नोखा शराब पीये हुए हमारे घर के आगे आये और गाली-गलौच करने लगे। मैने व मेरे पति ने दोनों को हमारे घर के आगे गाली गलौच करने से मना किया तो लालचंद ने बदनीयतीपूर्वक मेरा हाथ पकड़ लिया और भुवनेश ने मेरे सिर से मेरा ओढना खींचकर फेंक दिया। मेर पति बीच-बचाव करने लगे तो लालचंद ने शराब की बोतल से मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरे सिर से खून आने लगा। पड़ौसी ने बीच बचाव कर मुल्जिमान से हमें छूड़ाया और मुल्जिमान को दाखल मारी तो मुल्जिमान अपनी मोटरसाईकिल वहां छोड़कर भाग गये। इस प्रकार मुल्जिमान ने मेरी स्त्री लज्जा भंग कर मेरे सिर पर जानलेवार हमला किया। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान ओमप्रकाश हैड कानि 192 के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की घटना की गंभीरता व मामला महिला अपराध से संबंधित होने से योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशन व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में वांछित आरोपीगण 1 भुवेश उर्फ नवानी शंकर पुत्र हरिराम जाति वाल्मिकी उम्र 22 साल निवासी हरिजन बस्ती नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर 2 लालचन्द ऊर्फ विशाल पुत्र भैरूदान जाति वाल्मिकि उम्र 21 साल निवासी उगमपुरा वार्ड नम्बर 01 नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को नोखा शहर से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी आरोपीगण से बरामद किया जा चुका है। गिरफ्ताशुदा आरोपीगण से अनुसंधान जारी हैं।
पुलिस टीम : दीपेन्द्र कुमार हैड कानि 160, शेरसिंह हैड कानि 147, मूलाराम कानि 1998 पुलिस थाना नोखा