Trending Now




बीकानेर,अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा 01 सितम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा मादक पदार्थ एंव अवैध आग्नेय शस्त्र के विरुध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान (SAAHO) के तहत ओमप्रकाश  महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियो के विरुध्द विशेष अभियान आपरेशन फलश आउट व (SAAHO) चलाया जा रहा है। जिसमे कार्यावाही करने हेतु समय समय पर अमित कुमार बुडानीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर सुनील कुमार आरपीएस व वृताधिकारी वृत लुणकरनसर नारायण कुमार बाजीया द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे है।

उच्चाधिकारियो के आदेश की पालना में प्रभावी कार्यावाही करने हेतु थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर निरन्तर आसूचना संकलन की गई। आज नाकांबदी थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि मय स्टाफ द्वारा टोला नाका खारा के पास एक स्कोर्पियो गाडी को रुकवाया व चैक किया गया गाडी में से कुल 47 किलो डोडा पोस्त बरामद किया व परिवहन में प्रयुक्त गाडी को भी जब्त किया गया व शख्स जसवीर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह जाति रामगढिया सिख उम्र 36 साल निवासी पति बाबा जीवन सिंह कोटकरोङ कला पुलिस थाना तलवंडी भाई जिला फिरोजपुर (पंजाब) बताया व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम परमिन्द्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह जाति जट सिख (गिल) उम्र 44 साल निवासी वेरका डेयरी के पास, गिल पती बडबर पुलिस थाना धलोला जिला बरनाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसका अनुसंधान सुरेश मील उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कालु द्वारा किया जा रहा है। मुल्जिमो से डोडा पोस्त के सप्लायर के संबंध में अनुसंधान जारी है।

टीम मे शामिल सदस्य

1. ईन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक

2. विजय सिह एचसी 170

3. शिशुपाल कानि 1138

4.अजय छापौला कानि 1247

5. श्री जोधाराम कानि 352

6. राकेश कुमार एचसी 164

8. विनोद कुमार एचसी 82,

9. जितेन्द्र कानि 514

10 राजेश कुमार कानि 1233

Author