Trending Now




बीकानेर,नगर पालिका नोखा द्वारा नोखा शहर के 5वां स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हल्लास के साथ मनाया जायेगा। नोखा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका नोखा द्वारा पालिका कार्यालय भवन, क्षेत्र के चौक एवं मूर्ति चौराहो आदि के साथ शहर के हृदय स्थल घण्टाघर एवं दोनों तरफ आकर्षक रोशनी के द्वारा सजावट की गई है। पालिका द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। राजकीय भट्ट स्कूल नोखा के प्रांगण में दिनांक 20.09.2022 को साथ 09:00 बजे से विराट

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया जावेगा। पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने बताया कि कार्यक्रम में आथित्य के रूप में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेन्ज ओमप्रकाश साथ ही बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर अनन्त विभूषित महामण्डलेश्वर बजरंगदास महाराज, लालासर साथडी के महत सच्चिदानंद महाराज, रातडिया पोरा के महंत श्याम गिरी महाराज थानापति दशनाम जूना अखाड़ा आदि सतो का सानिध्य भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही विभिन्न समाज सेवी महानुभावों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

समाज सेवी ईश्वरचन्द दुग्गड़ ने बताया कि इस विराट कवि सम्मलेन में राष्ट्रीय कवि एवं अभिनेता शैलेश लोढ़ा एंव वीर रस के प्रख्यात कवि विनीत चौहान एवं श्रीमती कविता तिवाड़ी, हास्य एवं व्यग्य रस के कवि तेजनारायण बैचेन हास्य रस के कवि शम्भू शिखर बलवंत बल्लू एवं बाबू बंजारा आदि कविगण बिखेरेंगे शब्दो के मोती।पालिका अध्यक्ष झवर द्वारा विराट कवि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आयोजन स्थल पर हो रही तैयारियों का जायजा एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर पालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पार्षद प्रमोद पंचारिया, जगदीश मांझू, अंकित तोषनीवाल, मोहनलाल सुथार, समाजसेवी ईश्वरचन्द दुग्गड़, करणीदान राठी,  ओमप्रकाश पारीक, महेन्द्र तिवाडी, घनश्याम मोहता,  भगवान लोहिया, पालिका अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजूराम जाट, वरिष्ठ सहायक अशोक शर्मा, श्रवण सिंह सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें जिनको पालिका अध्यक्ष द्वारा अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया।

Author