Trending Now












बीकानेर, लगातार ड्यूटी से परेशान पुलिसकर्मियों में कई बार तनाव के हालात बन जाते हैं।पुलिसकर्मियों को अवकाश मिलना काफी मुश्किल होता रहा है। ऐसे में राजस्थान के सीकर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने नई पहल करते हुए प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनके जन्मदिन के दिन पर अवकाश देने की सुविधा उपलब्ध करवाई है।अब राजस्थान में पुलिसकर्मियों को भी समान रूप से प्रत्येक दिन अवकाश लेने की सुविधा दी जाएगी। कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि अवकाश के दिए परिवार के साथ रहने से प्रदेश के पुलिसकर्मियों को तनाव से राहत मिलती है। तनाव नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को ज्यादा उत्साह से काम करने का मौका मिलेगा।पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी अधिकारिक आदेश में कहा गया कि पुलिसकर्मियों को जन्मदिन के दिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन 12 तक की छुट्टी मिलेगी, जिससे वह अपने जन्मदिन को परिवारजनों के साथ मना सके। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के सभी पुलिस थाना इलाकों में यह आदेश लागू रहेगा। पुलिसकर्मियों की जन्म तारीख के अनुसार, सूची तैयार करवाई गई है। अवकाश देने के साथ ही अधिकारियों की तरफ से पुलिसकर्मियों को जन्मदिन का कार्ड भी भेजा जाता है। कई बार तो अधिकारी पुलिसकर्मियों को फोन कर बधाई भी देते हैं।

Author