बीकानेर, आयुर्वेद विभाग की विशिष्ठ संगठन योजना के तहत देशनोक के श्री करणी मंडल सेवा सदन में चल रहे नि:शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का आयुर्वेद चिकित्सकों ने निरीक्षण कर, रोगियों से चिकित्सा की जानकारी ली।
इस दौरान माधो दान एवं करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के उपाध्यक्ष सीता दान व आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा. नरेन्द्र कुमार शर्मा व राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय के उपाधीक्षक डॉ मधुबाला शर्मा ने अर्श व भगंदर रोग में क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा से लाभान्वित भर्ती रोगियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पुरुष एवं महिला वार्ड का निरीक्षण किया ।
शिविर प्रभारी डॉ.रिड़मल सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में 540 रोगियों को चिकित्सा उपचार दिया तथा अब तक कुल 62 रोगियों की शल्य चिकित्सा कर भर्ती किया गया । इस निरीक्षण के दौरान डॉ सागरमल शर्मा तथा सह प्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी, सह प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ ओमप्रकाश, जयदेव सिंह आदि साथ रहे। शिविर में डॉ जयवर्धन सिंह, राकेश कुमार, सरबजीत कौर, संतोष कुमारी महेश, दौलत राम, मंजू, सुमन, शारदा आदि ने सेवाएं दी।
—-