बीकानेर,नई दिल्ली. कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. वैक्सीन लेने के बाद सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate) डाउनलोड करना बहुत जरूरी है, क्योंकि कई जगहों पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है. अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए.
अब आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आप कुछ ही पलों में अब वैक्सीन सर्टिफिकेट व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, जो कोई भी अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहता है, वह एक नंबर पर एक व्हाट्सएप संदेश भेज सकता है और एक ही बार में प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है.ऐसे पल भर में पाए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए केंद्र सरकार ने MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉक्स लॉन्च किया है.
MyGov कोरोना हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप नंबर 9013151515 को अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में ऐड करें.
अब अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें और सर्च बार में MyGov नंबर ढूंढें, अब चैट विंडो खोलें और डायलॉग बॉक्स में डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें.
व्हाट्सऐप से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.- व्हाट्सऐप चैटबॉक्स में मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालें. जिस सर्टिफिकेट को आपको डाउनलोड करना है, उसे टाइप करें इसके बाद आपके चैटबॉक्स में आपका कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आ जाएगा.