Trending Now




बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर रविवार को बीकानेर भारतीय जनतापार्टी  चिकित्सा प्रकोष्ठ व एन.आर.असवाल चैरिटेबल संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आई.टी.आई. चौराहा स्थित ’’वरदान अस्पताल’ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मनोरोगी, दंत व विभिन्न रोगों के करीब 72 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श व दवाइयां दी गई। शिविर का उद्घाटन पूर्व पार्षद  व भाजपा नेता गोकुल जोशी ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मधुरिमा सिंह व भाजपा नेता व पार्षद सुमन छाजेड अतिथि के रूप् में उपस्थित थीं। अध्यक्षता डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने की।

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.सिद्धार्थ असवाल व डॉ.सह संयोजक डॉ.शिव शंकर स्वामी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीवन आदर्शों का स्मरण दिलाते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना की। उन्होंने मोदीजी के मूल मंत्र ’’ सेवा,सुशासन व गरीब कल्याण का स्मरण दिलाते हुए उनके कथन ’’ जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, इसलिए इसे आगे बढ़ाना भारत सरकार की प्राथमिकता रही है’’ को दोहराते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना?, आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना, शिक्षा नीति 2022, कौशल विकास सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर की उपयोगिता बताई।
शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ असवाल ने अनेक लोगों को नशा, धूम्रपान से होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान के बारे में बताया तथा उन्हें दवाइयां दी। दंत चिकित्सक डॉ.वंदना सचदेवा ने रोगियों के दांतों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.शिव शंकर स्वामी ने आयुर्वेद के महत्व को उजागर करते हुए अनेक रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी। शिविर में परामर्शक खुशबू सुथार, भाजपा रानीबाजार मंडल अध्यक्ष नृसिंह सेवग, मंडल अध्यक्ष जस्सूसर मुकेश ओझा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, राधा खत्री, विशेष सम्पर्क प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ इंजीनियर इमरान उस्ता, माया सोनी, रीना ठाकुर, निशा पांडे, भारती अरोडा, मोनिका पांडे, भवानी शंकर प्रजापत, संगीता शेखावत, भगवती स्वामी, मनीषा गाडोदिया, अमित मितल, शशि गुप्ता, पुखराज स्वामी, रघुनाथ सिंह शेखावत, विक्रम पुरोहित, भानु आनंद, प्रभु दयाल चौधरी, प्रवीण घई, नरेन्द्र स्वामी व पूजा पांडे आदि ने सेवाएं दी।

Author