Trending Now




बीकानेर,दीपावली से पहले शहर की यातायात व्यवस्था में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यातायात पुलिस ने इसके लिए कार्ययोजना बना ली है, जिस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। यातायात को रफ्तार देने और भ्रष्टाचार जैसे आरोपों को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पुलिस मैनुअल चालान की बजाय अब ऑनलाइन चालान पर ज्यादा ध्यान केन्दि्रत करेगी।छह बंद ट्रेफिक लाइटें होगी चालू, 21 जगह नई लगेंगी

जयपुर-जोधपुर बाइपास, हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, गोगागेट सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा भीमसेन सर्किल, पंडित धर्मकांटा, जिला परिषद के सामने, कोठारी हॉस्पिटल, पूगल फांटा, मंडी गेट के सामने, करमीसर फांटा, कुंज गेट के सामने, सर्किल हाउस के पास, पुलिस लाइन चौराहा पर नई ट्रेफिक सिग्नल लाइटें लगवाई जाएगी। यह लाइटें मैसर्स भूषण अरोड़ा कंपनी के मार्फत लगाई जाएगी जो बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (बीओटी) बेस के आधार पर लगेंगे। कंपनी की पांच साल तक इन लाइटों की देखरेख की जिम्मेदारी होगी। कोई ट्रेफिक लाइट खराब होती है तो उसे तीन दिन के भीतर दुरुस्त करना होगा अन्यथा विशेष जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा म्यूजियम सर्किल, भीमसेन सर्किल, कुंज गेट के पास, कोठारी हॉस्पिटल एवं सोफिया स्कूल के सामने पहले से लगी ट्रेफिक सिग्नल लाइटों को चालू किया जाएगा। इस कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। कंपनी को 120 दिन में कार्य पूरा करना होगा।

यह दिखेंगे बदलाव
– कचहरी के पास, लालजी होटल, फव्वारा सर्किल पब्लिक पार्क, मेडिकल कॉलेज चौराहा, गोगागेट, भीनसेन सर्किल आदि जगहों पर फ्लेक्सिबल डिवाइडर लगवाए गए हैं। यह रात को लाइट की रोशनी में चमकते हैं। इससे कोई वाहन टकराता है तो नुकसान नहीं होगा।

– सड़कों पर नहीं दिखेंगे विचरण करते आवारा पशु। नगर निगम व नगर विकास न्यास को लिखा पत्र।
– सोफिया, बीबीएस व किशोरी देवी स्कूलों में छुट्टी होने के समय में 15-15 मिनट का होगा अंतर।

– सोफिया, बीबीएस व किशोरी देवी स्कूलों के पास तैनात रहेंगे यातायात पुलिसकर्मी।
यह पूर्णतया रहेंगे नो-पार्किंग जोन
– भीमसेन सर्किल, तौलियासर भैरुंजी चौराहा, हीरालाल मॉल, कोटगेट सब्जी मंडी, सट्टा बाजार, केईएम रोड, एसबीआई पीपी ब्रांच, आंबेडकर सर्सिल।

यह है वन-वे

सट्टाबाजार, केईएम रोड, स्टेशन रोड से रानीबाजार, कोयला गली,आरक्षण वाली गली।

इनका कहना है…
ट्रेफिक पुलिस में पारदर्शिता लाने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है। इसके लिए ट्रेफिक के मैनुअल चालान की बजाय ऑनलाइन किए जा रहे है। यातायात शाखा में ऑनलाइन चालान के लिए मशीनों की संख्या 30 से बढ़ाकर 50 कर दी गई हैं। दीपावली से पहले शहर के यातायात को और सुगम करने के लिए योजना बनाई गई है, उसे लागू कर रहे हैं। नई ट्रेफिक सिग्नल लाइटें लगवा रहे है।

अमित कुमार बुड़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर

Author