
बीकानेर। युवक का अपहरण कर ले जाने, मारपीट कर लाखों रुपए लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार शाम की है। पीडि़त लूणकरनसर तहसील के कुजटी निवासी निम्बाराम पुत्र मनसाराम जाट की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रोशनीघर चौराहे पर उसकी दुकान गढ़ गणेश घी भण्डार नाम से हैं। 15 सितंबर की शाम को पांच बजे दुकान पर बैठा था तभी मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जयदेव सिंह बोल रहा हूं, पांच किलो देशी घी चाहिए। इसके कुछ देर बाद जयदेव सिंह कार में आए, जिसमें चार जने सवार थे। आरोपियों ने उसे गाड़ी के पास बुलाया। आरोपी जबरन गाड़ी में डालकर सुनसान जगह ले गए। आरोपियों ने लाठी-सरियों से मारपीट की। आरोपियों ने तीन लाख रुपए की मांग की। आरोपियों को परिवादी ने दो लाख 65 हजार रुपए नकद थे वह दे दिए और 35 हजार रुपए फोन-पे के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।
जान से मारने की धमकी दी, हवाई फायर किए
परिवादी ने बताया कि आरोपियों को रुपए देने से मना करने पर उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। हवाई फायर किए। रुपए लेने के बाद आरोपी उसे सुनसान जगह पटक कर चले गए। आरोपियों ने पुलिस केस कराने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि वह जयदेवसिंह को पहले से जानता है। आरोपी आपस में श्यामलाल चौधरी, हरी बन्ना, काशी गहलोत नाम ले रहे थे।












