Trending Now












बीकानेर,राजस्थान संस्कृत अकादमी,जयपुर की नवनियुक्त अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ सरोज कोचर के बीकानेर आगमन पर गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला पूजक अर्चक प्रशिक्षण केंद्र पर भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया | पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में कोचर को शॉल,श्रीफल,पुष्पमाला,पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया| इस अवसर पर पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री ने छोटीकाशी बीकानेर में चतुर्वेद के अध्ययन के साथ साथ आधुनिक विषय,कंप्यूटर तथा संस्कृत संभाषण हेतु स्थाई केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा तथा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही |
अकादमी अध्यक्ष डॉ कोचर ने बीकानेर में पांडुलिपि संरक्षण केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने तथा बीकानेर में चतुर्वेद विज्ञान केंद्र को स्थापना हेतु पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया तथा कर्मकांडी पंडितो व ज्योतिष के विद्वानों का डाटा बेस तैयार करवाया जाएगा तथा मलेशिया आदि अनेक देशों में उनकी मांग के अनुसार वैदिक विद्वानों की टीम भेजी जाएगी|
कार्यक्रम में अकादमी के अधिकारी ह्रदयेश चतुर्वेदी ने ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्रयासों की सराहना करते हुवे कहा की यह भारत वर्ष का पहला पूजक अर्चक प्रशिक्षण केंद्र है जो स्किल डेवलपमेंट योजना में विगत पांच वर्षो से बीकानेर में चल रहा है जिससे सैकड़ों युवाओं को कर्मकांड एवम ज्योतिष क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है |
राष्ट्रीय पांडुलिपि सरंक्षण मिशन के सोमदत्त शर्मा ने बीकानेर में पांडुलियो के कैटलोक तैयार कर उनका डिजिटल किया जायेगा |
कार्यक्रम का संचालन शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने किया |
कार्यक्रम में मोहित बिस्सा,पंडित संतोष महाराज, हरीश पुरोहित,संजय शर्मा,कैलाश शास्त्री,सुरेश श्रीमाली,ओमप्रकाश गहलोत,शंकर धामु,योगेश शर्मा,विकास,अशोक,राजकुमार पुरोहित,कंचन शर्मा,सीमा स्वामी,गायत्री पुरोहित,निशा शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा,नारायण प्रसाद आदि अनेक संस्कृत वैदिक जगत के विद्वान उपस्थित थे |

Author