Trending Now




बीकानेर-आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत आज रिक्त दान एवं चिकित्सा शिविर लगाकर मनाया आज जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में प.पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के “मेरा रक्त मेरा देश” अभियान के तहत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रस्तुत विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ के तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं और सेवादारों का मनोबल बढ़ाया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया

उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत सेवा समर्पण कार्यक्रम के रूप में श्रीडूंगरगढ़ सरकारी अस्पताल में पहुँचकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी ड़ॉ. एस के बिहानी सहित पूरे स्टाफ़ से वर्तमान गतिविधियों के बारें में जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा की , मरीजों को सेवा कार्यक्रम के तहत फल वितरण के साथ मुलाक़ात करते हुए स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से नैक प्रार्थना की ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बूस्टर डोज़ लगवाते हुए प्रधानमंत्री जी के सफ़लतम कार्यों का सेवा सहभागी बनते हुए सभी को बूस्टर डोज़ लगाने के लिए प्रेरित किया और देश में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले ,राष्ट्र के प्रति समर्पित सच्चे प्रधान सेवक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना की।
भाजपा देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया जिलाध्यक्ष सारस्वत ने चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश में ऐसा कर्मशील कर्मयोगी एवं सेवा भावी प्रधान सेवक मिला जिसने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया हमें हमें सदियों ऐसा कर्मयोगी नहीं मिलेगा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,चैयरमेन मानमल शर्मा,जिला मंत्री अरविंद चारण, पार्षद श्याम पारीक,गोपाल छापोला,सत्यनारायण नाई,पवन उपाध्याय, विक्रम सिंह,लोकेश गौड़,रजत आसोपा, अनुसूचित जाति मोर्चा से विष्णु वाल्मीकि,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियाँ, भाजयुमो शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत,कन्हैयालाल आदि कार्यकर्ता शामिल हुए ।
आज खाजूवाला विधानसभा के उदासर में ब्लड डोनेशन कैंप में पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने रिक्त दान किया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (उदासर) द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष रक्तदान अभियान का आयोजन किया था इसमें देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व सरपंच मनोज जी सेठिया, पवन जी महनोत, भाजपा बीछवाल मण्डल अध्यक्ष पेमासर सरपंच तोलाराम जी कुकणा, अशोक रामपुरिया, अध्यक्ष जितेंद्र सेठिया, अनिल महनोत, मनोज चोरडिया मंत्री तेरापंथ, अध्यक्ष हडमान महनोत, मनोज चौरडीया, पियुश जैन, महेंद्र बोथरा, वार्ड पंच महेंद्र हटीला, रतनलाल पेमासर, अमरचंद पडिहार रहे मौजूद
खाजूवाला में मण्डल अध्यक्ष जगविंन्द्र सिंह सिन्धु के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य एवं लम्बी आयु की कामना की
नोखा विधानसभा में नोखा में आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर नोखा में 2 जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।
1- तेरापंथ भवन नोखा शहर 2- तेरापंथ भवन जोरावरपुरा इस दोनों शिविर का उद्घाटन नोखा विधायक बिहारी लाल जी विश्नोई व बीकानेर देहात जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष आसकरण भटृड़ ने किया। नोखा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र संचेती, सुनील पुनीता व पार्टी के कार्यकर्ता व तेरापंथ युवक परिषद के सभी कार्य कर्ता व अधिकारी उपस्थित रहे। नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने भी रक्तदान किया। उक्त दोनों शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

Author