Trending Now












नोखा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में आमुखीकरण किया गया। इस अवसर पर साथी संस्थान चुरू के फील्ड कोरडीनेटर शोभा सुथार ने एचआईवी एड्स कार्यक्रम ईएमटीसीटी का प्रशिक्षण दिया। चिकित्साकर्मियों व सीएचओ को एचआईवी एड्स के बारे में बेसिक जानकारी, एचआईवी संक्रमित माता से उसके होने वाले बच्चो को केसे बचाया जा सकता है और भारत सरकार के कार्यक्रम ईएमटीसीटी के में कैसे योगदान देने के बारे में बताया। गर्भवती महिलाओं की एचआईवी तथा वीडीआरएल जांच के बारे में आमुखीकरण किया गया।

बीपीएम दिनेश रंगा ने मीटिंग में समस्त एएनएम को प्रत्येक गर्भवती महिला की एचआईवी एवं वीडीआरएल की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और एमसीएचएन, वीएचएनडी दिवस पर शत प्रतिशत जांच करने व बची हुई सभी महिलाओं के एचआईवी, वीडीआरएल जांच करने के लिए आगामी माह में सब सेंटर पर टेस्ट करने पर एएनएम को निर्देशित किया गया।

Author