बीकानेर,लाल साड़ी में महिलाएं व पूजन के वस्त्र में पुरुष, सिर पर मुकुट तथा शंख की ध्वनि के साथ पौषधशाला का प्रांगण पूर्णत: धर्ममय बना हुआ था। अवसर था साध्वी सौम्यप्रभा की निश्रा में माता पद्मावती के महापूजन का। साध्वी सौम्यदर्शना व साध्वी अक्षयदर्शना के सान्निध्य में प्रवीण भाई द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माता पद्मावती का महापूजन किया गया। करीब 72 जोड़े यानि 140 जनों से अधिक महिला-पुरुषों ने इस महापूजन में एक साथ बैठकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक किया तथा माता का अष्टप्रकारी पूजन किया। पूजन के दौरान रौनक कोचर व जितेन्द्र कोचर द्वारा भजनों की भी प्रस्तुति दी गई। आज के इस महापूजन का लाभ सोनू-गौरव संचेती परिवार विजयनगर द्वारा लिया गया।
शनिवार सुबह नौ बजे शुरू होगा संक्रांति महोत्सव
शनिवार को कोचरों के चौक में श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के तत्वावधान में कोचर फ्रेंड्स क्लब द्वारा क्षमापना संक्रांति महोत्सव मनाया जाएगा। क्लब के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि विश्व शांति की मंगल कामना के लिए महामांगलिक क्षमापना संक्रांति महोत्सव साध्वी सौम्यप्रभा व साध्वी मृगावती के सान्निध्य में मनाया जाएगा। सुबह करीब नौ बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व एमएलए सिद्धि कुमारी व राजस्थान संस्कृत अकादमी अध्यक्ष डॉ. सरोज कोचर आमंत्रित है। कोचर ने बताया कि चातुर्मास की क्षमापना संस्कृति की बड़ी महत्ता है।