Trending Now




बीकानेर,निजी पेपर में प्रकाशित ख़बर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के सम्बंध श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति, नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ का दौरा किया गया तथा फर्जी/एडिटिंग कर जारी किए जा रहे प्रमाण पत्रों के सम्बंध में तथ्य जुटाए गए, इस सम्बंध में सम्बन्धित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्रामर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका और पंचायत समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी धर्मास से लिखित रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसका परीक्षणोपरान्त सुसंगत कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए जाएंगे। उपखण्ड अधिकारी महोदया को भी फर्जी और नक़ली प्रमाण पत्रों के सम्बंध में निवेदन किया गया एवम आश्वासन प्राप्त हुआ कि जल्दी ही इस सम्बंध में कोई ठोस कार्यवाही की जाएगी एवं एक कमेटी गठित कर सघन जांच की जाएगी, जन्म प्रमाण पत्र एक वैधानिक दस्तावेज है जो कि सम्बन्धित रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) द्वारा ही जारी किया जा सकता है उसमें परिवर्तन एवम संशोधन का अधिकार भी रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को ही है, अगर कोई गलत तरीके से प्रमाण पत्रों के साथ एडिटिंग कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाता है तो यह एक दंडनीय अपराध है।
साथ ही नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ का निरीक्षण कर जन्म-मृत्यु कार्य में अनियमितता को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रमाण पत्रों के पंजीकरण की समीक्षा कर आमजन को समय पर प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
सुशील कुमार शर्मा
जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु)
एवम उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीकानेर
साथ में
भरत सोलंकी
सहायक प्रोग्रामर
मयंक आचार्य
वरिष्ठ सहायक

Author