Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ के खेल मैदान में समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए राजस्थान के गांव , ढाणियों से भी पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर खेल प्रतिभाओं के आगे आने की मंगल कामनाएं व्यक्त की । उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में विजेता एवम् उपविजेता टीमों की प्रत्येक ग्राम पंचायत को 51000/ प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम डॉक्टर दिव्या चौधरी ने खिलाड़ियों को जिला स्तर पर विजयी होने की शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने खिलाड़ियों द्वारा दर्शाई गई खेल भावना की प्रशंसा की । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ शीशराम कुल्हरी ने सफल आयोजन हेतु सभी खिलाड़ियों , ग्रामीणों , स्थानीय प्रशासन , शारीरिक शिक्षकों और व्यवस्था में लगे सभी विभागों एवम् कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान जयपुर पब्लिक स्कूल , नानू देवी चांडक आदर्श विद्या मंदिर , राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों , निर्णायकों , आयोजन की व्यवस्था में लगे शिक्षकों एवम् कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक स्तर पर क्रिकेट खेल में कुल 54 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में बेनीसर की टीम विजेता और सुडसर की टीम उप विजेता रही । इसी प्रकार महिला वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में लिखमीसर उतरादा की टीम विजेता और मोमासर की टीम उप विजेता रही । बॉलीबॉल खेल में कुल 46 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में बिग्गाबास रामसरा की टीम विजेता और बापेऊ की टीम उपविजेता रही । इसी प्रकार महिला वर्ग में सुरजनसर की टीम विजेता तथा राजेडू उपविजेता रही । शूटिंग बॉलीबॉल में कुल 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें बेनीसर विजेता और लिखमादेसर उपविजेता रही । हॉकी में कुल 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें पुरुष वर्ग में मोमासर विजेता और बिग्गाबास रामसरा उपविजेता रही वहीं महिला वर्ग में मोमासर की टीम विजेता और जालबसर की टीम उपविजेता रही । खो खो में कुल 52 टीमों ने भाग लिया जिसमें लखासर की टीम विजेता और गुसाईंसर बड़ा की टीम उप विजेता रही । इसी प्रकार कबड्डी में सर्वाधिक 91 टीमों ने भाग लिया जिस में पुरुष वर्ग में रीड़ी विजेता और देराजसर उपविजेता रही वहीं महिला वर्ग में रीडी विजेता और बिंझासर उपविजेता रही । ब्लॉक स्तर पर विजयी रही टीमें जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगी । समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा , रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ , सुरजनसर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सारस्वत , बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम गोदारा , बापेऊ सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम ज्याणी , समंदसर प्रतिनिधि खींयाराम आदि उपस्थित रहे । प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए अतिथियों , गणमान्य नागरिकों , संबंधित स्कूल स्टाफ , शारीरिक शिक्षकों आदि द्वारा अनेक पुरस्कार और नगद राशि की घोषणा की गई । रेखा देवी शर्मा वरिष्ठ अध्यक्ष अध्यापिका ने बताया कि खो-खो में विजय होने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखासर को प्रधान प्रतिनिधि ने खो खो ग्राउंड नेट सहित तथा हाल बनाकर देने की घोषणा की। चिकित्सा विभाग के द्वारा गोगा एएनएम द्वारा फर्स्ट एड की तत्काल व्यवस्था की जा रही थी । स्थानीय संवाददाता ने बताया कि खेल मेंदान मे विकास अधिकारी रामचंद्र जाट तथा शीशराम कुल्हरि व प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छी सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था की गई थी। ध्वजावतरण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । मच संचालन मनोज शास्त्री और प्रभुराम जाखड़ द्वारा किया गया ।

Author