Trending Now




सींथल रोही के किसानों का 4 मुख्य मांगो के लिए कल से अनिश्चित कालीन धरना स्थित डिस्कोम के सम्भागीय मुख्य अभियंता कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना एडवोकेट गणेश दान बीठू के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों के साथ किया गया,कल दिन में 2 दौर की वार्ता उच्चाधिकारियों व किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई जो असफल रही,किसान रात को डिस्कोम कार्यालय पर डटे रहे और पुलिस जाब्ता भी बुलाया गया लेकिन किसानों ने व संघर्ष समिति ने शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन अनवरत का आगाज कर दिया,जिससे रात 11.30 बजे तीसरे दौर की वार्ता हुई जिसमें मांगे मानने पर अधिकारी सहमत हुए किंतु संघर्ष समिति के अग्रज व एडवोकेट गणेश दान बीठू ने उच्चाधिकारियों को साफ कह दिया कि जब तक सहमति पर लिखित आदेश नहीं होंगे तब तक नहीं हटेंगे,
आज चौथे दौर की वार्ता के बाद सभी मांगे मान लेने पर धरना समाप्त किया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व एडवोकेट बीठू ने सभी अधिकारियों,पुलिस अधिकारी कर्मचारियों,मीडिया कर्मियों सहित परोक्ष,अपरोक्ष रूप से साथ देने वालों का तहेदिल से आभार।

Author