Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय बीकानेर के शिक्षा संकाय के प्रायोगिक कार्य के अंतर्गत कल दिनांक 09अगस्त 2021 से सात दिवसीय आभासी वन शाला शिविर एवं सह शैक्षणिक गतिविधि का श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नोखा, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा l आभासी वन शाला शिविर के शिवराधीपति डॉ राजेंद्र श्रीमाली ने बताया कि साप्ताहिक होने वाले सह शैक्षणिक कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ विजय शंकर आचार्य करेगे l मुख्य वक्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुचामन सिटी के पूर्व प्राचार्य मिश्री लाल होगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष ईश्वर चंद बैद करेगे l शिविर का उद्देश्य भावी शिक्षको के चरित्र निर्माण, बुद्धि का विकास, श्रम की भावना का विकास मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास तथा सीमित साधनों से असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति करना है l  प्रशिक्षार्थी को पांच समुह में विभाजित किया गया है जिनके प्रभारी क्रमशः व्याख्याता तरुण चौधरी, कोशल भोजक,संदीप भाटी, उषा जोशी एवं पुस्तकालय अध्यक्ष भवानी सिंह पंवार को बनाया गया हैl शिविर के पहले दिन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी l प्रतियोगिता का विषय क्रमशः कोविड=19,कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा ,पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति एवं डिजिटल एजुकेशन रखा गया है डॉ श्रीमाली ने बताया कि वर्चुअल होने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थी को प्रमाणपत्र दिए जायेगे l

Author