Trending Now




श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,भगवान संसार रक्षा के लिए अवतार लेते हैं , वें जब जब पृथ्वी पर अवतार लेते हैं, देखने में तो साधारण लगते हैं पर होते बड़े विलक्षण है । उक्त संबोधन तहसील के ग्राम गुसाईसर बड़ा में हो रही भागवत कथा के दौरान कथा वाचक ब्रजरस रसिक कृष्ण किंकर ने कृष्ण जन्म प्रसंग पर दिया ।उन्होंने कहा कि जीवन में मर्यादाओं का पालन करें ,मन को एकाग्र रहकर भगवत भजन करें, ऐसा भजन करें जीते जी ठाकुर मिल जाए और अपने जीवन में सदैव प्रसन्न रहें । कृष्ण जन्म पर संजीव झांकी निकाली गई, पंडाल को भव्य सजाया गया। धर्म श्रद्धालुओं ने , “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की” सामूहिक गायन गाकर,नाचते हुए कृष्ण जन्म बड़े उत्साह से मनाया। कथा में वामन अवतार राम जन्म की कथा प्रसंग भी सुनाया। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती संतोष देवी, भीमसेन ,अमित व नवीन सारस्वत ने भगवान की पूजा अर्चना की ।इस अवसर पर बाबूलाल सारस्वा, वरिष्ठ पत्रकार ओम सारस्वत रतनगढ़ बसंत ओझा, भानीराम सारस्वत,हर्षवर्धन सारस्वत, सरपंच नारायणराम,रेवंतराम सारस्वत, टालीराम सारस्वा,मेघाराम सोनी,कल्याणदास स्वामी, प्रयागचंद,बाबूलाल ,सत्यनारायण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Author