Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाड़वाला में मंगलवार को पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निदेशक क्लिनिक्स डॉ. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि शिविर के दौरान लम्पी रोग से ग्रसित 160 पशुओं का उपचार कर दवा दी गई। इसके अलावा शिविर में बांझपन, फुराव, चिंचड़ संक्रमण, पाईका जैसे रोगों का उपचार भी किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि यह शिविर आगामी 5 दिनों तक क्रियान्वित रहेगा जिसके तहत घर-घर जाकर पशुओं का उपचार किया जायेगा। चिकित्सा दल में डॉ. संदीप धौलपुरिया, पशु प्रसुति एवं मादा रोग विभाग, डॉ. सीताराम गुप्ता, पशु औषधि विभाग, डॉ. महेन्द्र तंवर, पशु शल्य चिकित्सा विभाग एवं डॉ. नरेन्द्र सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के इन्टर्न तथा चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने भी शिविर में सहयोग किया। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा का इस शिविर आयोजन में सहयोग रहा।

Author