Trending Now












बीकानेर,राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली कस्बे में तेजाजी की शोभायात्रा में निकाली गई. इस यात्रा में एक बाबा (भोपा) घोड़े पर सवार होकर गले में सांप डालकर निकले. यात्रा के दौरान बाबा और सांप ने एक साथ एक ही कटोरी में दूध पिया.ग्रामीण इस यात्रा को बड़े कौतूहल से देखते रहे. लोग हैरान हैं कि यह मामला क्या है, और ऐसा कैसे संभव है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, सीसवाली कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित तेजाजी महाराज के देव स्थान पर जागरण का आयोजन किया गया. इस जागरण के दौरान गुर्जर समाज के मंदिर की परिक्रमा की जगह से नागराज को पुजारी रामबाबू कुम्हार लेकर आए. इसके बाद भोपा (बाबा) नागराजा को अपने गले में डालकर घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एक ही कटोरी में बाबा और सांप ने एकसाथ दूध पिया.इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जो बड़ी कौतूहल के साथ देख रहे थे. दावा है कि ग्रामीण यहां जहरीले कीड़े के काटने पर तेजाजी के स्थान पर आते हैं. सांप के साथ एक ही कटोरी में दूध पीने वाले रामबाबू प्रजापति का कहना है कि तेजादशमी के दिन यहां पर सांप स्वयं मंदिर से निकलता है. मैं सांप के साथ एक ही कटोरी से दूध पीते हैं. ऐसा पिछले कई वर्ष से होता आ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर शहर के डॉ. अनुराग का कहना है कि जहरीले सांप के साथ दूध पीना संभव नहीं है. हो सकता है कि जिस सांप के साथ दूध पिया, वह जहरीला न हो.

Author