
बीकानेर.एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की ओर से 18 सितम्बर को बीकानेर में निशुल्क कैरियर गाइडेंस सेमिनार और स्कूल किट वितरण का आयोजन किया जाएगा। एएमपी के बीकानेर चैप्टर हैड जावेद सिद्दीकी ने बताया सेमिनार में नेशनल कैरियर कॉउंसलर *डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली* व उनकी टीम विद्यार्थियों को गाइड करेगी। सेमिनार का आयोजन रानी बाजार स्थित होटल मरुधर में किया जाएगा।