Trending Now




बीकानेर, प्रीति क्लब व माहेश्वरी सदन के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 25 सितम्बर तक जस्सूसर गेट के बाहर कोठारी अस्पताल मार्ग पर स्थित माहेश्वरी सदन में रविवार को 15 दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर एवं योग चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। शिविर में जसवंतगढ़ मूल के कोलकाता प्रवासी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ.ललित सोमानी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा।

शिविर का विधिवत उद््घाटन समारोह शनिवार को माहेश्वरी सदन में हुआ जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े समाज सेवी व व्यवसाई जुगल राठी, रैकी चिकित्सक सुखदेव राठी, प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायण दम्माणी व उपाध्यक्ष कामिनी कल्याणी, अशोक बागड़ी, जगदीश कोठारी व राहुल माहेश्वरी ने शिविर की उपयोगिता से अवगत करवाया। वक्ताओं ने कहा कि कई बीमारियों का ईलाज वर्तमान समय में भी एलोपैथिक चिकित्सा में नहीं है। बिना साइड इफेक्ट के एक्यूप्रेशर, रेकी व योग चिकित्सा के जरिए स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। वक्ताओं ने बताया कि प्रीति क्लब सामाजिक सरोकार के कार्यों को बिना किसी जाति व धर्म का भेदभाव किए हुए आम लोगों के हितों के लिए पिछले पांच दशक से अधिक समय से कार्य कर रहा है। बीकानेर में क्लब के सहयोग से यह छठा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर दामोदर दास,श्रियादेवी, व गणेश राठी की स्मृति में महेश राठी परिवार की ओर से आयोजित किया जाएगा। नारायण बिहाणी, अनिता मोहता ने निष्काम सेवा भाव से सेवा का संदेश देने वाले गीत की प्रस्तुति दी।
चिकित्सक डाॅ.ललित सोमानी लकवा, पीलिया, दमा, एवं, मोटापा, घुटनों का दर्द,कमर दर्द, माइग्रेन, साइनस, स्पॉन्डिलाइसिस, एसिडिटी, ब्लड प्रेशर, मासिक धर्म की तकलीफ आदि विभिन्न रोगों का ईलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी सावधानी रखकर, खानपान का ध्यान रखकर, दिनचर्या को सही बनाकर व नियमित योगाभ्यास कर हम अनेक रोगों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन तीन दर्जन से अधिक रोगियों का ईलाज किया गया।

Author