नाल.बीकानेर. नाल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले प्लास्टिक की थैली में मिले बच्चे की शुक्रवार देर रात पीबीएम के शिशु अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा के माध्यम से शव का अंतिम संस्कार कराया गया है। चारण के मुताबिक, नवजात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आठ अगस्त को प्लास्टिक की थैली में डालकर करमीसर के स्वराजनगर में झाडि़यों के बीच फेंक दिया था। बच्चा जीवित था। बच्चे को कौन फेंक गया, उसके माता-पिता कौन हैं, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। इस संबंध में धारा 317 में मामला दर्ज किया गया है। अब बच्चे की मौत होने पर नई धारा और जोड़ी जाएगी। इस संबंध में विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी।
अपील: फेंके नहीं हमें दें बच्चा
सरकार की ओर से आमजन से नवजात बच्चों को झाडि़यों में फेंकने से रोकने के लिए हर जिला मुख्यालय पर पालनाघर की व्यवस्था है। जिला अस्पताल में पालना घर ऐसी जगह लगवाया गया है, जहां पर किसी आने-जाने वाले की नजर नहीं पड़ती। साथ ही बच्चे को पालनाघर में छोड़ते ही उस पालने से अटैच घंटी (बेल) बज उठती है। इस पर कर्मचारी बच्चे को संभाल लेते हैं। सरकार ने एक स्लोगन भी जारी कर रखा है, नवजात मासूम बच्चों को फेंके नहीं, हमें देवें।