बीकानेर.गंगाशहर थाना क्षेत्र में छह दिन पहले घर में भगवान का प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से झुलसी महिला की शनिवार को इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि बालबाड़ी स्कूल के पास रहने वाली शकुंतला देवी (57) पत्नी तुलसीदास शर्मा पिछले सोमवार को घर में भगवान का प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग की चपेट में आ गई थीं, जिन्हें पीबीएम के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। करीब छह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। इस संबंध में मृतका के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि पांच सितंबर को घर में माताजी का भोग भरा गया। भोग में छोटी बच्चियों को खाना खिलाने के लिए रसोई बनाई जा रही थी। तभी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे तुलसीदास शर्मा की पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र रोहित, पुत्रवधु शिवानी एवं बेटी कोमल उर्फ चिन्टू आग की चपेट में आ गए। शकुंतला देवी की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें भर्ती किया गया, जबकि शेष तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था।