Trending Now




बीकानेर,सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरान 09 सितंबर 2022 को हैरान परेशान करने वाला एक मामला पकड़ा गया। बीकानेर में 4 सितंबर से स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में सेना भर्ती रैली 2022 की जा रही है। इसी क्रम में 9 सितम्बर को एक अभ्यर्थी ने शारीरिक दक्षता चयन प्रक्रिया के लिए फर्जी प्रवेश पत्र इस्तेमाल करने की असफल कोशिश की। उसने नियमानुसार वेबसाइट पर आवेदन ही नहीं किया लेकिन फोटोशॉप के जरिए एडमिट कार्ड बनवाया लिया। अभ्यर्थी 9 सितंबर को रात एक बजे रिपोर्ट करने पहुंचा तो उसकी यह चालाकी पकडी गई। सेना सूत्रों के मुताबिक रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर जिला ) तहसील के गांव उडसर 1-एमके का सुनील कुमार पुत्र रामकुमार के कागजात वेबसाइट से मिलान किए गए तो ऐसा फर्जीवाडा सामने आया ।

9 सितम्बर को कुल 2452 आवेदकों में से 251 पास हुए। लेकिन फर्जी प्रवेश पत्र के आवेदक का मामला सुरक्षा सेवा क्षेत्र में संवेदनशील होने के कारण हैरानी और परेशानी भरा है। इस आवेदक ने फोटोशॉप का गलत इस्तेमाल कर सेना में भर्ती होने के लिये अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन किए बिना ही फर्जी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड बनवा लिया। 26 सितम्बर तक चलने वाली इस रैली में यह फर्जी तरीका अपनाने का दूसरा मामला है। इससे पहले एक अभ्यर्थी ने अपनी बढी लंबाई दर्ज करने के लिये एड़ी में सिक्के चिपका लिए थे लेकिन वह भी पकडा गया था।

Author