Trending Now












बीकानेर,रतनलाल पुत्र भगाराम मेघवाल उम्र 40 वर्ष निवासी नाल बड़ी नाल जिला बीकानेर ने प्रकरण इस आषय दर्ज करवाया कि दिनांक 07.09. 2022 को कोडमदेसर भैरूजी का मेला था। कल रात्रि समय करीब 10.00 10.30 बजे मेरा पुत्र पवन कुमार व गांव का ही किशोर पुत्र भंवरलाल मेघवाल और आशीष पुत्र पप्पूराम मेघवाल तीनों ही पैदल कोडमदेसर भैरूजी के मेले में जाने के लिये रवाना हुए थे। उसके बाद मेरा पुत्र पवन कुमार सुबह तक घर नही पहुंचा तो मैंने मेरे पुत्र पवन कुमार के मोबाइल पर कॉल किया तो पवन कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ था। तब मैंने उसके साथी किशोर के मोबाइल पर कॉल किया तो किशोर ने मुझे बताया कि हम रात को गांव से रवाना होकर गांव के बाहर बिजली घर (जीएसएस) के पास पहुंचे तब पीछे से मोटरसाइकिल पर चुन्नीलाल पुत्र नत्थूराम मेघवाल निवासी पेमासर व कैलाश पुत्र गीदाराम मेघवाल निवासी पेमासर आये थे उन्होंने आकर पवन कुमार को कहा कि मेले पैदल क्यों जा रहे हो, हम भी मेले में जा रहे है, हमारे साथ मोटरसाइकिल पर चलो। तब पवन कुमार ने मना किया कि मैं पैदल ही मेले में जाऊंगा। तब उन्होंने कहा कि पैदल जाने से क्या होगा बैठो मोटरसाइकिल पर ऐसा कहते हुए उन्होंने पवन को जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बीच में बैठा लिया और मोटरसाइकिल को लेकर वापस नाल गांव की तरफ रवाना हो गये थे। तथा मेरे पुत्र पवन कुमार की हत्या कर दी गई है उसकी लाश नाल में स्थित स्टाम्पफोर्ड स्कूल के सामने एक खाली बाड़ा की बाउन्ड्री के पीछे पड़ी है। तब मैं मौके पर गया तो मेरे पुत्र पवन कुमार की लाश पड़ी थी उसके शरीर पर जगह जगह चाकू के घाव थे। चाकू के घावों से उसकी मौत हो चुकी थी। मेरे पुत्र पवन कुमार का कोडमदेसर मेला में जाते समय चुन्नीलाल पुत्र नत्थूराम मेघवाल निवासी पेमासर व कैलाश पुत्र गीदाराम मेघवाल निवासी पेमासर ने अपहरण किया व उसके बाद उसे नाल स्थित स्टाम्पफोर्ड स्कूल के सामने एक खाली बाड़ा की बाउन्ड्री के पीछे ले जाकर चुन्नीलाल, कैलाश व उसके साथियों ने मिलकर मेरे पुत्र पवन कुमार की चाकूओं से गोद कर हत्या की है। जिस पर जुर्म धारा 302, 364, 34 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी विक्रमसिह चारण पुनि द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेष यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला व अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व पवन कुमार भदौरिया वृत्ताधिकारी वृत सदर द्वारा घटना का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं थानाधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देष दिये व मौका पर डॉग स्कॉड, एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तत्पष्चात पुलिस अधीक्षक योगेष यादव के निर्देषन मे अमित कुमार आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पवन भदौरीया आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण में थानाधिकारी विक्रमसिहं चारण व डीएसटी प्रभारी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक बीकानेर के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर तलाष शुरू की गई आज दिनांक 09.09. 2022 को डीएसटी टीम मय पुलिस थाना महाजन टीम द्वारा आरोपी चुन्नीलाल पुत्र नत्थुराम मेघवाल उम्र 19 साल निवासी पेमासर पीएस बीछवाल जिला बीकानेर व कैलाष पुत्र गिरधारीराम उर्फ गिदाराम मेघवाल उम्र 19 साल निवासी पेमासर पीएस बीछवाल जिला बीकानेर को पुलिस थाना महाजन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, दौराने पुछताछ आरोपी चुन्नीलाल व कैलाष ने परिवादी के पुत्र को आपसी रंजिष को लेकर पवन की निर्ममता पुर्वक चाकू से हत्या करना पाया गया।

तरीका वारदातः- आरोपी चुन्नीलाल की शादी नाल बड़ी में 04-05 माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद चुन्नीलाल के ससुराल वालों से अनबन थी जिसके चलते शादी टूट गई व तलाक हो गया। मृतक पवन के दादाजी ने उक्त रिष्ता करवाया था। मृतक पवन व आरोपी चुन्नीलाल आपस में रिष्ते में भाई-भाई लगते थे तथा घनिष्ठ मित्र थे तब मृतक पवन को चुन्नीलाल ये कहता था कि तुझे मेरी पत्नी के बारे में सब कुछ पता था फिर भी तुने छुपाया व मेरी शादी करवा दी जिसके चलते आरोपी चुन्नीलाल एक माह पहले मृतक पवन को मारने की रंजिष रखने लगा। दिनांक 07.09.2022 को कोडमदेसर मेला में आरोपी चुन्नीलाल व कैलाष को मौका मिला तब मृतक को शराब का लालच देकर साथ में लेकर नाल बडी स्टेमफोर्ड स्कूल के सामने खाली सुनसान जगह पर ले जाकर मृतक पवन को शराब पिलाकर चाकू से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।

पुलिस टीम:- विक्रमसिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल टीम ।

मनोज शर्मा पुनि प्रभारी अधिकारी डीएसटी

रामकरण सिहं सउनि अब्दुल सतार हैडकानि

कानदान हैडकानि महावीर हैडकानि

दीपक हैडकानि साईबर सैल लखविन्द्र सिहं कानि

देवेन्द्र कानि पुलिस थाना महाजन टीम- नंदराम हैडकानि 93

कुलदीप कानि 1689 विकाष कानि 1672 राजेन्द्र कुमार कानि 2192 विनोद डीआर 1422अहम भूमिका:- देवेन्द्र कानि डीएसटी

 

Author