
बीकानेर,संक्रमण को खुला आमंत्रण देती यह तस्वीर बीकानेर शहर की है। इस सरहदी जिले में लम्पी से करीब 50 हजार पशुओं की मौत के बाद भी प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है। लम्पी से मृत गायों को ले जाने में नगर निगम की ओर से खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है। ट्रैक्टर में बेकद्री से डालकर बिना ढके मृत पशुओं का परिवहन किया जा रहा है। ये ट्रैक्टर व्यस्त सड़कों पर जहां से भी गुजरते हैं, बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। पिछले सप्ताह न्यू गजनेर रोड पर मृत पशुओं से भरे ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर चालक शराब के नशे में धुत होकर गिर गया था। क्षेत्र में पूरी रात बदबू से लोग परेशान रहे।