बीकानेर,20 करोड़ का बजट मिला है। योजना के तहत अब तक 2500 बेरोजगारों ने ऑनलाइन आवेदन कर जॉब कार्ड बनवाए हैं, जिनमें से 200 ने काम मांगा है। प्रशासन ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए 80 नौकरियों की पहचान की है और योजना के क्रियान्वयन का जिम्मा नगर निगम को सौंपा है।ई-मित्र केंद्र से जारी होगा जॉब कार्ड
शहरी क्षेत्रों में 18 से 60 वर्ष की आयु के बेरोजगार व्यक्तियों को अपने साथ किसी भी ई-मित्र केंद्र पर जन आधार कार्ड ले जाना होगा। वहां नगर निकाय के आईआरजीवाई अर्बन एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कर जॉब कार्ड जारी किया जाएगा।
आईआरजीवाई में कौन से कार्य उपलब्ध होंगे: पौधरोपण, पार्क रखरखाव, फुटपाथ-डिवाइडर, तालाबों, खाई, बावड़ियों पर लगाए गए पौधों की सिंचाई और रखरखाव, जोहर में मिट्टी हटाना और सफाई, वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण, मरम्मत और सफाई, ठोस कचरा, प्रबंधन आदि ।