Trending Now




लूणकरनसर.राज्य सरकार ने पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयासों से लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 की पालना में मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल 8 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 999.99 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी कर इलाके के ग्रामीणों को सौगात दी है।
इलाके के ग्रामीणों की मांग व जरूरतो को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री बेनीवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात कर 8 सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए गए है। उन्होंने बताया कि ग्राम बड़ेरण से मनोहरिया तक 8 किमी के लिए 211.52 लाख, गैरसर से लाडेरां तक 6 किमी के लिए 158.64 लाख व नापासर से नौरंगदेसर तक 5.50 किमी के लिए 145.42 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसके अलावा लूणकरनसर में कालू रोड़ से सरस धर्मकांटा से उच्छरंगदेसर उप स्वास्थ्य केन्द्र से शारदे बालिका छात्रावास से गोरखनाथ पार्क से पशु उप केन्द्र जोगियासन तक 1.20 किमी के लिए 31.73 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है। इसी प्रकार शेरेरां से गुंसाईसर तक 6 किमी सड़क के लिए 158.64 लाख, कतरियासर से रूणिया बड़ाबास तक 3 किमी तक 79.32 लाख, नापासर में सींथल रोड़ स्वास्थ्य केन्द्र से गांधी चौक, नेहरू पार्क होते हुए नापासर रेलवे स्टेशन तक 1.50 किमी सड़क के लिए 39.73 लाख व राणीसर से शेरेरां तक 7 किमी सड़क के लिए 175 लाख की स्वीकृति जारी हुई है।ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Author