Trending Now












बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) सोसाइटी के पूर्व विद्यार्थी रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस-2018) में चयनित 14 भावी प्रशासनिक अधिकारीयों का ईसीबी परिसर में किया सम्मान*

रूल-ऑफ़-लॉ कार्यशैली प्रशासनिक कार्यों हेतु आवश्यक: प्रो. विद्यार्थी*

समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना ही सची सेवा : डॉ. जय प्रकाश भामू*

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) सोसाइटी के पूर्व विद्यार्थी रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस-2018) में चयनित 14 भावी प्रशासनिक अधिकारीयों का ईसीबी परिसर में बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अम्बरीश कुमार विद्यार्थी की अध्यक्षता में स्मृति चिन्ह व शौल ओढाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. इंदु भूरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने भावी प्रशासनिक अधिकारीयों को व्यावहारिक ज्ञान व कर्तव्य पालन के बारे में बताया. साथ ही उन्हें एक कामयाब प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए टिप्स दिए. इस दौरान कुलपति ने सभी को प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने हेतु रूल-ऑफ़-लॉ कार्यशैली से अवगत करवाया. महाविद्यालय परिसर में भ्रमण कर सभी भावी अधिकारी प्रफुल्लित और उत्साहित नज़र आये. इस दौरान उन्होंने कुलपति द्वारा बताये रूल-ऑफ़-लॉ कार्यशैली की सराहना की. साथ ही सभी ने रूल-ऑफ़-लॉ पालना करने की बात कही.

प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने सभी प्रतिभाओं से आहवान किया कि वे अपनी सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ राज कार्य को सम्पादित करते हुए जनता की सेवा करेंगे एवं समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें राहत पहुचाएंगे.

आरएएस चयनित नेहा झाजरिया ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से लम्बे सफ़र के बाद मिलने वाली सफलता का अहसास सुखद होता है. वहीँ देवेन्द्र मोदी ने ईमानदारी, कड़ी मेहनत, सम सामयिक ज्ञानार्जन, टाइम मैनेजमेंट व महाविद्यालय के सहयोग को सफलता हेतु आवश्यक बताया. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस-2018) में चयनित सभी भावी प्रशासनिक अधिकारिओं ने महाविद्यालय से प्राप्त अनुभव व तकनीकी ज्ञान को परीक्षा में मिली सफलता में महत्वपूर्ण माना.

कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. श्रद्धा परमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी ने किया.

*इनका किया गया सम्मान*
आरएएस-2018 भर्ती में चयनित ईसीबी के 12 पूर्व विद्यार्थी व सीईटी के 2 पूर्ण विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया. सम्मान पाने वालों में प्रकाश चन्द्र, रेनू गढ़वाल, सुनील कुमार, हिमांशु चौधरी, नेहा झाजरिया, मुकेश कुमार शर्मा, देवेन्द्र मोदी, सुनीता सैनी, शैतान राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित, आकाश शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, व हर्षित शर्मा रहे .

ये रहे कार्यक्रम में शामिल
रजिस्ट्रार मनोज कुड़ी, सीईटी से राजेश ओझा, डॉ. इंदु भूरिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. ऋचा यादव, प्रशांत भाकर, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. शिवांगी बिस्सा, डॉ. प्रीती नरुका, उदय व्यास, सहित सभी कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Author