बीकानेर,देश में निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देने हेतु बीकानेर जिला उद्योग केंद्र व बीकानेर जिला उद्योग संघ ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल, प्रशासनिक अधिकारियों एवं देश के उद्यमियों को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए बताया कि सभी राज्यों को देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सुद्रढ़ बनाने के लिए निर्यात प्रोत्साहन को बढावा देते हुए अधिक से अधिक योजनाएं लागू कर उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े लोगों को निर्यात की और अग्रेषित करना चाहिए | भारत का दुनिया के हर हिस्से के साथ ट्रेड लिंक रहे हैं और हमें अब भारत की पुरानी इकोनोमी को वापस लाने की और महत्त्वपूर्ण प्रयास करने होंगे | वर्तमान में एक्सपोर्ट भारत की जीडीपी का 20 प्रतिशत है और इसमें अभी और वृद्धि की सम्भावनाएं हैं इस समय देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में चल रहा है इसमें हमारा लक्ष्य भारत में एक्सपोर्ट को बढाने का लक्ष्य भी है | जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि देश के सभी राज्यों में निर्यात प्रोत्साहन के सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कोंफ्रेसिंग के जरिये वर्चुअली संवाद कार्यक्रम रखा गया | वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा द्वारा निर्यात प्रोत्साहन हेतु राज्य में पूर्व से ही मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बीकानेर में भी सम्भाग स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया था | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्यात प्रोत्साहन हेतु उद्यमियों से किया गया मार्गदर्शन निश्चय ही नए उद्यमियों के लिए महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा | वर्तमान में राजस्थान सरकार भी अपने मिशन निर्यातक बनो के तहत राज्य के युवा उद्यमियों को निर्यात की और प्रोसाहित करने हेतु प्रयासरत है | इससे राज्यों की निर्यातक क्षमता बढ़ेगी और केंद्र व राज्य सरकार का यह कदम निश्चय ही देश के आर्थिक विकास में एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा | इस अवसर पर सीए राकेश धायल, जय अग्रवाल, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, अभिषेक कच्छावा आदि उपस्थित हुए |
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक