Trending Now




बीकानेर,शहर के पूगल रोड स्थित एक सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के महत्वपूर्ण कागजात वाले स्टोर में चोरी हुई है। इस संबंध में स्कूल प्रिंसिपल ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल नत्थूसर गेट पिछले कुछ सालों से पूगल रोड स्थित पुराने डाइट परिसर में संचालित हो रही है। इस स्कूल के एक क्लास रूम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए हैं। यहीं पर एक लेपटॉप भी रखा हुआ था। स्कूल टीचर्स सुबह आए तो इस कक्ष का ताला टूटा हुआ था, अंदर देखा तो लेपटॉप गायब था। हालांकि महत्वपूर्ण कागजात सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लेपटॉप के अलावा भी कुछ सामान चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। स्कूल प्रिंसिपल योगिता व्यास की रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोर का पता चल सके। माना जा रहा है कि रात के समय स्कूल के पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंदर प्रवेश करके चोरी की है।

नयाशहर थाना क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं होती रही है। पिछले दिनों इसी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में स्कूल के आगे लगा सीसीटीवी कैमरा तक चोर उठाकर ले गए। इस मामले में भी पुलिस को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि सीसीटीवी फुटेज में चोर की शक्ल भी नजर आ रही है।

Author