बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसिंह पुर में इंग्लिश स्पीच कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रधानाचार्य विश्वजीत सिंह मल्ही की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 61 जीबी प्रधानाचार्य नवनीत कौर , दयाल राम तथा फ्रीलांसर अमित कुमार अनुपगढ़ निर्णायक के रूप में मौजूद रहे वहीं पार्षद संगीता मिढ़ा विशिष्ट अतिथि रहीं
अंग्रेज़ी विषयाध्यापक कृष्ण बारूपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सुमन कक्षा नौ प्रथम स्थान पर रही जबकि साधना ने द्वितीय तथा वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के इंग्लिश के भय को दूर करने तथा विद्यार्थी अपनी बात मंच पर रख सकें उनमें एसी दक्षता विकसित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया इंग्लिश स्पोकन के लिए यह ज़रूरी है कि आप अपने आपको इंग्लिश से कितना सराउंडिंग करते हो
विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया
अमित कुमार ने आज के तकनीकी युग में इंग्लिश के महत्व को बताया तथा सुनने , बोलने तथा पढ़ने के सतत अभ्यास से इंग्लिश में दक्षता हासिल करने के गुर बताए
इसअवसर पर कुलदीप लेघा , श्योप्रकाश गोस्वामी , सरोज, आशा मिढ़ा, मुरली स्वामी, राजविंदर कौर सहित स्टाफ़ उपस्थित रहा
प्रधानाचार्य ने बताया कि इंग्लिश स्पोकेन के प्रति विद्यालय में सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है जिसमें विद्यार्थी परस्पर संवाद करने लगे हैं