Trending Now




बीकानेर,राजस्थान ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास का बीकानेर कलाकार संघ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसमे बीकानेर जिले के वरिष्ठ कलाकार महावीर स्वामी , योगेंद्र पुरोहित, राकेश किराडू, हिमानी शर्मा, रोशन आरा ,रुचिका जोशी, सुनिल रंगा आदि कलाकरो एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और कला व्याख्याताओं ने साफा ,शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। श्री व्यास ने कलाकारों एवं व्याख्याताओ से संवाद करते हुए कहा कि बीकानेर सहित राजस्थान में कला सबंधी कार्यों मे बहुत संभावनाए है अतः ललित कला अकादमी द्वारा राज्य के प्रत्येक शहरो से कलाकारों से संवाद स्थापित कर कला और कलाकारों के विकास हेतु अग्रणी रूप से कार्य करेगी जिससे कलाकारों में आत्मविश्वास जगेगा उन्होने कहा कि समस्त प्रकार की कलाओ के साथ मूर्ति कला की भी संभावनाओ की जानकारी अकादमी के माध्यम से करवाई जावेगी वरिष्ठ चित्रकार श्महावीर स्वामी ने बीकानेर में ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने के निवेदन किया। योगेंद्र पुरोहित ने कला अकादमी की शाखा बीकानेर जिले में कला दीर्घा एवं कला कार्यशाला के लिए आवश्यक कार्यवाही करवाने की मांग की। चित्रकला व्याख्याता हिमानी शर्मा एवं सुनील रंगा ने व्याख्याताओ की पदोन्नति में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। व्यास ने जल्द ही सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन हिमानी शर्मा ने किया। कार्यक्रम बीकानेर जिले के व्याखताओ में गुंजन राठौर, उम्मेद सिंह,अनुराधा जीनगर, अनिकेत, शिव कुमार, नवीन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Author