Trending Now




बीकानेर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित करके संघ का स्थापना व शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) के उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोड़ा ने कहा की आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन व शिक्षक दिवस के दिन संघ का स्थापना दिवस है ये बहुत ही अच्छा दिन है। संघ की ओर से हर स्थापना दिवस पर प्रकृति संरक्षण के लिए पौधे लगाएं जाते है। कार्यक्रम के बाद में संघ की ओर से संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग परिसर में उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा व आकाशवाणी केंद्र में कार्यक्रम प्रमुख मीनाक्षी मलिक व एई रामजीलाल मीना के नेतृत्व में 31 पौधे लगाएं गए व कार्यक्रम में आए शिक्षको व अतिथियों को भीं उपहार स्वरूप पौधे भेंट किए गए। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने कहा की संघ की ओर से हर स्थापना दिवस पर राज्य भर में 11 हजार पौधे लगाएं ओर इस बार भी पूरे राज्य भर में संघ की ओर से 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है क्योंकि आज प्रकृति व सृष्टि को बचाने के लिए पेड़ो की संख्या बढ़ाना परम आवश्यक है। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिलाध्यक्ष नारायण सिंह कड़वासरा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महासचिव संजीव कुमार यादव, जिला प्रतिनिधि पवन कुमार, भीम सिंह मीना,रमेश जोइया, अशोक श्रीमाली,अखिल आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मीना, रिछपाल बिश्नोई,आकाशवाणी केंद्र की कायर्क्रम प्रमुख मीनाक्षी मलिक,एई रामजी लाल मीणा, कार्यक्रम सचिव विजय कुमार मीणा,शिवरतन बिश्नोई आदि मौजूद रहें।

Author