बीकानेर,बीकानेर में जब कोरोना महामारी की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था। अपने ही अपनों से किनारा कर रहे थे ऐसे में समाज से देवदूत बनकर आगे आए कुछ गैरों ने सेवा और हौसले के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाए। चेहरे अनजाने थे, लेकिन भाव अपनेपन का था। खाद्य सामग्री से लेकर हर तरह की मदद को तत्पर रहे। जो जहां था, उसी क्षेत्र में मोर्चा संभाल कोरोना से लड़ने में जुट गया। इन सभी के इस प्रयास ने न केवल बीमारी को अपना कदम रोकने पर मजबूर किया बल्कि पीड़ितों को कोरोना के कहर से बचाया भी।
ऐसे ही सेवा भावी ओर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए
बाबा रामदेव यूथ क्लब द्वारा
सोमवार को बाबे की दशमी पर
रोशनी घर चौराहे स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर के प्रागंण मे मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय आंसू सिंह गहलोत की स्मृति मे शाम पांच बजे सम्मान समारोह रखा गया।
जिसमें सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद, महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज, कुणाल कोचर, जयनारायण बिस्सा, दिलीप मोदी, मनोज मोदी, अनिल पाहूजा, त्रिलोक सिंह चौहान, इकबाल खान कयामखानी, रामरतन चौरसिया, रामेश्वर लाल मोदी, बंशी लाल व्यास, श्रीमती शांति देवी चौहान, श्रीमती डॉक्टर अर्पिता गुप्ता, श्रीमती विक्की सैनी,जैसे एक दर्जन से से ज्यादा कोरोना योद्धाओं का मंदिर ट्रस्ट की ओर से मोमेंट्स, दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। यह जानकारी मंदिर के संस्थापक दुष्यंत सिंह गहलोत, धुरेन्द्र सिंह गहलोत एवं बजरंग लाल गहलोत ने दी। इससे पहले बाबा की जोत ओर आरती का गहलोत परिवार की ओर से कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर बीकानेर के स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। सम्मान समारोह ओर भजन संध्या कार्यक्रम में आये बाबा के सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।